अंडर-19 टूर्नामेंट:-रोमांचक मुकाबले में बक्सर ने अरवल को हरया।
Khelbihar.Com।अरवल।।
अरवल जिला क्रिकेट संघ में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर – 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के साउथ जोन के पूल बी के मैच बक्सर ने अरवल को एक विकेट से हराया ।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अरवल 33 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी जिसमे शिखर शिवम ने 44 , वेदांत यादव ने 24 , जैन काजमी ने 20 रन गेंदबाजी में कृष्णा ओझा ने 5 , कृष्णा यादव ने 3 विकेट लिया।
जबाब बक्सर की टीम ने अंतिम विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर लिया बक्सर की टीम की ओर से आरुष ने 60 , प्रिंस ने 20 , विशाल ने 21 रन का योगदान दिया ।अरवल की ओर से आशुतोष ने चार तथा सचिन ने दो विकेट चटकाये ।अंपायर की भूमिका नवादा के श्याम देव तथा पटना के नीरज कुमार थे कल अरवल बनाम रोहतास मैच खेला जायेगा ।।