बिहार क्रिकेट न्यूज़

अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा खिलाड़ियों ने मतदाता जागरूकता अभियान मोर्च निकाला।

Khelbihar.Com।अररिया।।

अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा स्थानीय नेताजी सुभाष स्टेडियम में अंडर-19 जिला क्रिकेट टीम के लिए जारी तीन दिवसीय ट्रायल सह कैंप में आज आखरी दिन सभी खिलाड़ियों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक मार्च पास्ट निकाला गया जो शहर के विभिन्न चौक चौराहे से होते हुए वापस स्टेडियम में आके समाप्त हुआ ।।

मार्च पास्ट में लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही यह भी दर्शाया गया कि हमारा मत कितना महत्वपूर्ण है और हम मत के द्वारा अपना प्रतिनिधि चुनते हैं और प्रतिनिधि देश राज्य की प्रगति का मार्गदर्शक होता है इसलिए हमें अच्छा प्रतिनिधि चुनना है तो इसके लिए हमें मतदान करना होगा और हमारा एक भी मत ना छूटे हमारे यहां के हम एक-एक कर अपने मत का प्रयोग करें और देश के लिए सरकार का गठन करें।


इस अवसर पर अररिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओम प्रकाश जायसवाल पूर्व उपाध्यक्ष सत्येंद्र नाथ शरण पूर्व जॉइंट सेक्रेटरी श्री गोपेश सिन्हा चयन समिति के सदस्य चांद आजमी अनिल सिंह राठौर सुनील कुमार चंद्रवंशी तनवीर आलम अमित सिंह गुप्ता इमरान अहमद आदि मौजूद थे।

Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़ भारत के विश्वाशी न्यूज़ पोर्टलों में से एक तथा भारत के हर छोटे से बड़े राज्यों की खबरों को प्रमुख्ता से आपलोगो तक पहुंचाने वाला डिजीटल मीडिया। अगर आप अपने बिजनस का विज्ञापन या खेल की खबर जैसे प्रैक्टिस मैच , टूर्नामेंट या कोई भी खबर हो आप हमे देना चाहते है तो Whatsapp करे :-9123473681 पर या ईमेल करे :-khelbihar24@gmail.com .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *