बेगूसराय ने समस्तीपुर को 6 विकेट से हरया।
Khelbihar.Com।मुज़्ज़फरपुर।।
बीसीए के तत्वावधान में आयोजित रंधीर वर्मा अंडर – 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के नार्थ जोन के पूल ए के अंतर्गत मंगलवार(आज) खेले गए मैच में बेगूसराय ने समस्तीपुर को छह विकेट से पराजित किया ।
समस्तीपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर मात्र 93 रनों पर ही सिमट गई जिसमे पी .उज्ज्वल ने सबसे ज्यादा 21 रनों का योगदान दिया ।गेंदबाजी करते हुए बेगूसराय के अभिषेक ने 3 विकेट , आदित्य सोनी ने 2 विकेट और निशित कुमार ने 2 विकेट लिए ।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बेगूसराय की टीम ने मात्र 16 .4 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच को जीत लिया जिसमे निशित कुमार ने 25 रन एवं शुभम् राज ने 24 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए समस्तीपुर के आदित्य कुमार ने 2 विकेट और राहुल ने एक विकेट लिये ।बेगूसराय के कप्तान निशित कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरसकार दिया गया ।