अंतर्राष्ट्रीय मैचराष्ट्रीय

वर्ल्ड कप टीम में नही चुने जाने के बाद भी 4 गेंदबाज टीम में शामिल देखे कौन है

Khelbihar.Com

मुम्बई:-भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इसमें सिर्फ तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज चुने गए हैं. इनमें जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी शामिल हैं. खलील अहमद (Khaleel Ahmed), नवदीप सैनी (Navdeep Saini), दीपक चाहर (Deepak Chahar) और आवेश खान (Avesh Khan) को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया हैं. इसके बावजूद ये चारों विश्व कप में टीम इंडिया के साथ रहेंगे. बीसीसीआई (BCCI) ने टीम की घोषणा के साथ ही यह जानकारी दी. विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड में खेला जाएगा.

बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि तेज गेंदबाज खलील अहमद, आवेश खान, दीपक चाहर और नवदीप सैनी ब्रिटेन में होने वाले विश्व कप के दौरान भारतीय टीम को नेट अभ्यास में मदद करेंगे. ये चारों तेज गेंदबाज अभी आईपीएल में विभिन्न टीमों से खेल रहे हैं. खलील अहमद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में हैं. दीपक चाहर चेन्नई और नवदीप सैनी बेंगलुरू की टीम से खेलते हैं. आवेश खान दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं. 

टीम इंडिया का ऐलान करते हुए मुख्य चयनकर्ता ने यह भी बताया कि खलील अहमद और नवदीप सैनी के नाम पर विचार किया गया था. हालांकि, इन दोनों का चुनाव नहीं किया गया है. फिर भी ये दोनों विश्व कप के दौरान इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ ही रहेंगे, ताकि अगर कोई तेज गेंदबाज चोटिल होता है, तो इन्हें बैकअप के रूप में चुना जा सके. 

Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़ भारत के विश्वाशी न्यूज़ पोर्टलों में से एक तथा भारत के हर छोटे से बड़े राज्यों की खबरों को प्रमुख्ता से आपलोगो तक पहुंचाने वाला डिजीटल मीडिया। अगर आप अपने बिजनस का विज्ञापन या खेल की खबर जैसे प्रैक्टिस मैच , टूर्नामेंट या कोई भी खबर हो आप हमे देना चाहते है तो Whatsapp करे :-9123473681 पर या ईमेल करे :-khelbihar24@gmail.com .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *