बाबू कुंवर सिंह योद्धा स्वर्ण कप कबड्डी चैंपियनशिप 23 अप्रैल से,देखे न्यूज़
Khelbihar.Com।भोजपुर।।
स्वयं सेवी संस्था जन विकास क्रांति और कबड्डी संघ भोजपुर द्वारा वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर नयका टोला जगदीशपुर में बाबू कुंवर सिंह अजेय योद्धा स्वर्ण कप कबड्डी चैंपियनशिप 2019 का आयोजन 23 अप्रैल को डे नाइट मैच किया जा रहा है | जिसमें भोजपुर जिले के पुरुष वर्ग के 8 टीम और महिला वर्ग के 4 टीम भाग ले रही है।।
इस आयोजन के तैयारी के संबंध में बैठक का आयोजन नयका टोला जगदीशपुर में किया गया जिसमें जन विकास क्रांति के महासचिव हिमराज सिंह, कबड्डी एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष शैलेश कुमार, संयुक्त सचिव संतोष कुमार और गोल्ड मेडलिस्ट कबड्डी खिलाड़ी स्मिता कुमारी के देखरेख में आयोजन की तैयारी की समीक्षा किया गया |कबड्डी एसोसिएशन बिहार के सचिव मुकेश कुमार ने ऐसे आयोजन के लिए संस्थान को शुभकामनाएं दी है और भरपूर सहयोग करने का भरोसा दिया |

जन विकास क्रांति के महासचिव हिमराज सिंह ने बताया कि वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं द्वारा तैयार हैंडीक्राफ्ट का मेला भी लगाया जायेगा | बैठक में मुख्य रूप से व उपाध्यक्ष सुनील कुमार कोषाध्यक्ष रमेश मौर्या निर्देशक मुकेश कुमार सिंह ,संतराज सिंह संतोष कुमार सिंह, राजाराम मौर्य ने भाग लिया ।।