हेमन ट्रॉफी :-बोर्ड प्रेसिडेंट की टीम लिस्ट जारी,देखे टीम किसका चयन हुआ
Khelbihar.Com।पटना।।
हेमन ट्रॉफी का सुपर लीग दो दिवसीय का मैच 21 अप्रैल से भागलपुर में प्रारम्भ होगा इसकी जानकारी बीसीए के वेबसाइट पर उपलब्ध है । इस सुपर लीग में पांच जोन की विजेता टीम भागलपुर , बेगूसराय , जहानाबाद , कैमूर और सारण की टीम भाग ले रही है । इस लीग में बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की टीम छठी टीम के रूप में भाग ले रही है । बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की 14 सदस्यीय टीम की घोषणा चयन समिति के प्रमुख प्रदीप कुमार सिंह ने की ।
यह टीम एक मैच के लिए चुनी गयी है , जिसका मैच 21 अप्रैल को कैमूर से होगा । टीम 20 अप्रैल को भागलपुर में आनंद मिश्रा को ( 9131825989 ) पर रिपोर्ट करेगी ।
टीम इस प्रकार है : बाबुल कुमार ( कप्तान ) , विकास रंजन ( विकेट कीपर ) , मंगल महर , मो रहमतुल्लाह , इंदजीत कुमार , कुंदन शर्मा , विजय भारती , शकीबुल गनी , साबिर खान , विवेक कुमार , शिवन , कुलदीप राहाय , रोहन कुमार और रातीश राय । टीम मैनेजर : प्रभात कुमार
बीसीए के कोई भी न्यूज़ के लिए खेलबिहार के फेसबुक पेज khelbihar.Com को लाइक करके जुड़े लिंक पर क्लिक करे:-http://www.facebook.com/khelbihar24