अंडर-19क्रिकेट: भोजपुर ने बक्सर को हराया।।

Khelbihar.Com।अरवल।।

बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय रणधीर वर्मा अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में अरवल वेन्यू के चौथे मैच में भोजपुर ने बक्सर को पांच विकेट से हराया । बक्सर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 . 5 ओवर में । सभी विकेट खोकर 163 रन ही बनाये । अभिषेक ओझा ने 28 रन , सुमित ने 25 रन तथा उत्सव ने 24 रन का योगदान दिया । परमजीत ने 8 ओवर में 20 रन देकर 4 खिलाड़ियों को तथा नितेश भारद्वाज ने 6 ओवर में 31 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया ।

जबाव में खेलने उतरी भोजपुर ने 22 . 2 ओवर में पांच विकेट खोकर आवश्यक 164 रन बनाकर मैच को जीत लिया । टीम की ओर से कृष्णा अदिश्वर 50 , अचल आनंद ने नाबाद 40 बनाये । बक्सर की और से कृष्णा ओझा ने 2 , विशाल कुमार ने 2 और कृष्णा यादव ने एक खिलाड़ियों को आउट किया । अंपायर की भूमिका आशुतोष सिन्हा व नीरज सिन्हा ने निभाया ।