Khelbihar.Com।पटना।
राज्य के उदयमान खिलाड़ियो को क्रिकेट के राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने के लिए अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में आयोजित किए जा रहे टैलेंट क्रिकेट लीग अंडर-16 में खेलेने हेतु चयनित सिवान ज़ोन के खिलाड़ियो को प्रशिक्षण शिविर 20 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।उपयुक्त जानकारी आयोजन अध्यक्ष धीरज कुमार ने दी।।

आगे बताया कि सिवान ज़ोन के चयन सभी खिलाड़ियों का प्रशिक्षण 20 अप्रैल से डीएवी कॉलेज के पास पप्पू क्रिकेट एकेडमी में परिक्षिण शुरू की जाएगी ।।
इस लीग के सभी मैच रंगीन ड्रेस और वाइट बॉल से बीसीए के नियमानुसार खेला जाएगा,सभी प्रकार की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।।अधिक जानकारी के लिए कमिटी से संपर्क करे:- 6209705064