अंडर-19 दो दिवसीय मैच में गया के विक्की रंजन ने नाबाद 144 रन,रसेल भी 41 रन बनाए
Khelbihar. Com।गया।।
बीसीए की दुआर गया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित रंधीर वर्मा अंडर – 19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन के नॉकआउट दो दिवसीय मैच में भोजपुर के ख़िलाफ़ गया ने अपनी पहली पारी में 60 ओवर में चार विकेट पर 346 रन । बनाये ।जिसमे विक्की रंजन ने ताबड़तोड़ बलेबाजी करते नाबाद 144 रनों की पारी खेली वहीं दूसरी तरफ यश राज ने 58 रन बनाये इसके अलावा आंद्रे रसेल के नाम से गशहूर रोहित कुगार ने 14 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली । इसके अलावा रंजन राज ने 37 , साकिब रहमान ने 48 और कुमार शांतनु ने नाबाद 8 रन बनाये । भोजपुर की ओर से परमजीत , लव , चंदन और बिटू भारती ने एक – एक विकेट चटकाये ।
जवात्य में भोजपुर की टीम ने पहले दिन के खेल में 30 ओवर में छह विकेट पर 110 रन बनाये । राकेश ने 17 , कृष्णा ने 10 , चंदन ने 26 , लव कुमार ने 9 , नीतेश कुमार ने नाबाद 21 , बिटू भारती ने 2 , विवेक ने नाबाद 22 रन बनाये । अफजल ने तीन , सागर ने एक और प्रवीण प्रकाश ने दो विकेट चटकायें ।