पटना क्रिकेट

राज्‍य सरयूग प्रसाद मेमोरियल मलखंभ चैंपियनशिप कल से।।

Khelbihar.Com।पटना।।

प्रथम राज्‍य सरयूग प्रसाद मेमोरियल मलखंभ चैंपियनशिप गुरुवार को आयोजित होगी। बिहार राज्‍य मलखंभ संघ के तत्‍वावधान में गोला रोड स्थित ज्ञानोदय गुरुकुल हाईस्‍कूल परिसर होने वाली इस वनडे प्रतियोगिता में बिहार रेड और ब्‍लू के बीच खिताब के लिए मुकाबला होगा। बिहार रेड और ब्‍लू के बीच होगा मुकाबला, मुख्‍य अतिथि हॉकी इंडिया के अध्‍यक्ष करेंगे पुरस्‍कार वितरण करेंगे।।

दोनों टीमों में शामिल प्रदुम्‍न कुमार, अविनाश, गोपाल, उज्‍ज्‍वल, शिवा, स्रष्टि, आस्‍था, अपूर्वा, नंदिनी पर सभी निगाहें होंगी। स्‍कूल के प्राचार्य हिमांशु पांडेय ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई है।

सुबह नौ बजे इसका उद्घाटन मुख्‍य अतिथि एशियन हॉकी फेडरेशन के उपाध्‍यक्ष, हॉकी इंडिया के अध्‍यक्ष और बिहार ओलंपिक संघ के अवैतनिक सचिव मुश्‍ताक अहमद करेंगे। मौके पर बिहार मलखंभ संघ के अध्‍यक्ष सौरव चक्रवर्ती, बिहार कुश्‍ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह और अन्‍य मौजूद रहेंगे।

अतिथियों को संघ की ओर से सम्‍मानित किया जाएगा। राज्‍य मलखंभ संघ के महासचिव प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि इस वनडे प्रतियोगिता की अहमियत इसलिए बढ़ जाती है कि, इसके आधार पर ही मुंबई में 8 से 12 मई तक होने वाली मेयर कप के लिए बिहार टीम का चयन किया जाएगा।

Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़ भारत के विश्वाशी न्यूज़ पोर्टलों में से एक तथा भारत के हर छोटे से बड़े राज्यों की खबरों को प्रमुख्ता से आपलोगो तक पहुंचाने वाला डिजीटल मीडिया। अगर आप अपने बिजनस का विज्ञापन या खेल की खबर जैसे प्रैक्टिस मैच , टूर्नामेंट या कोई भी खबर हो आप हमे देना चाहते है तो Whatsapp करे :-9123473681 पर या ईमेल करे :-khelbihar24@gmail.com .

One thought on “राज्‍य सरयूग प्रसाद मेमोरियल मलखंभ चैंपियनशिप कल से।।

  • Rajan kumar

    Hello sir Mai ve cricket kheltha hu thora app ve madht kar dijea na

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *