हेमन सुपर लीग:-बोर्ड एकादश टीम के कप्तान आशुतोष अमन होंगे,टीम में परिवर्तन हुआ
Khelbihar.Com।पटना।।
हेमन ट्रॉफी सुपर लीग में भाग ले रही बोर्ड प्रेसिडेंट एकादश के टीम में दो परिवर्तन सहित कप्तानी में भी बदलाव किया गया है इस बार कप्तानी की आशुतोष अमन के हाथ मे दी गयी है ,आपको बता दे कि बिहार रणजी टीम के भी कप्तान आशुतोष अमन थे इस सीजन में।।बोर्ड एकादश ने बाबुल को उपकप्तान बनाया है।
चयन समिति के प्रमुख प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि रोहन कुमार और कुलदीप सहाय के स्थान पर आशुतोष अमन और केशव कुमार को जगह दी गयी है । यह टीम 30 अप्रैल से नालंदा के खिलाफ खेलेगी ।
टीम इस प्रकार है : आशुतोष अमन ( कप्तान ) , बाबुल कुमार ( उप कप्तान ) , विकाश रंजन ( विकेट कीपर ) , गंगल गहरूर , गो रहमतुल्लाह , केशव कुमार , इंद्रजीत कुमार , कुंदन शर्मा , विजय भारती , शकीबुल गनी , साबिर खान , विवेक कुमार , शिवम और सतीश राय । टीम मैनेजर : प्रभात कुमार