WC-2019:- वर्ल्डकप के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम का एलान,
Khelbihar.Com।पटना।।
बुधवार की रात वर्ल्ड कप 2019 (ICC WORLD CUP 2019) के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम का एलान हो गया। विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपनी धाकड़ टीम को इंग्लैंड भेजने के लिए मन बना लिया है, जिसमें क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर और डैरेन ब्रावो जैसे नाम शामिल हैं। वर्ल्ड कप 2019 के लिए वेस्टइंडीज टीम की कमान जेसन होल्डर के हाथों में है।
वर्ल्ड कप के लिए वेस्ट इंडीज टीम
जेसन होल्डर(कप्तान), क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, एश्ले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, डेरेन ब्रावो, ईवन लुईस, फैबिएन एलेन, केमार रोच, निकोलस पूरन(विकेटकीपर), ओशेन थोमस, शाइ होप, शेनन गैब्रेल, शेल्डॉन कॉटरेल और शिमरोन हेटमायर।