सचिन भारद्वाज की कप्तानी में भागलपुर अंडर-19 टीम खगड़िया के लिए रवाना।
Khelbihar.Com।भागलपुर।।
शानिवार को भागलपुर जिला क्रिकेट संघ ने जिला अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है। यह टीम खगड़िया में संसारपुर मैदान पर आयोजित होने वाले बीसीए के तत्वावधान में खगड़िया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेगी। 50 ओवर वाले इस टूर्नामेंट में भागलपुर का मुकाबला 28-4-2019 को खगड़िया से होगा।
भागलपुर अंडर-19 टीम इस प्रकार है: सचिन भारद्वाज (कप्तान), शुभम कुमार सुरक्षा (विकेटकीपर), मयंक चौधरी, विवेक आनंद, मो. हसन, गौरव मानस, समरजीन आदित्या, विष्णु कुमार, कुणाल पीयूष राज, पीयूष सिंह, अमन कुमार सिंह, सुमित कुमार, जस्टिन मरांडी, मुशर्रफ वारसी, संजय कुमार, वीरू कुमार, राजेश भारती, मो. गनी। टीम कोच और मैनेजर मो. मेहताब मेहंदी को बनाया गया है।
वहीं भागलपुर जिला अंडर 19 क्रिकेट टीम को हरी झंडी दिखाकर भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नरेंद्र शंकर सहाय, पूर्व सचिव मजहर अख्तर शकील, सचिव डॉ. आनंद मिश्रा, कोषाध्यक्ष डॉ. जयशंकर ठाकुर ने रवाना किया।