अंतर्राष्ट्रीय मैच

आईसीसी के सलाना अपडेट के बाद भारत नंबर 1 पर क़ायम,क्लिक कर देखे

Khelbihar.Com

न्यू दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सलाना अपडेट के बाद भारत, इंग्लैंड की टीम टेस्ट और वनडे रैकिंग में शीर्ष पर कायम है. आईसीसी के सलाना अपडेट में 2015-16 में हुई सीरीज के नतीजों को हटा दिया है. 2016-17 एवं 2017-18 में हुई सीरीज को 50 प्रतिशत मायन्ता दी गई.

टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद भारत और दूसरे पायदान पर काबिज न्यूजीलैंड के बीच अब केवल दो अंकों का अंतर ही रह गया है. भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में अपडेट से पहले 116 अंकों के साथ पहले पायदान पर थी जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के कुल 108 अंक थे. लेकिन 2015-16 में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत के हटने के कारण भारतीय टीम को तीन अंकों का नुकसान हुआ, जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के हटने से न्यूजीलैंड को तीन अंकों का लाभ हुआ.

तालिका में केवल एक बदलाव इंग्लैंड के रूप में आया जिसने 105 अंकों के साथ आस्ट्रेलिया को पछाड़ कर चौथा स्थान हासिल किया. इंग्लैंड के कुल 105 प्वाइंट्स हैं जबकि आस्ट्रेलिया के कुल 98 अंक हैं. आस्ट्रेलिया ने 2015-16 में पांच में से चार सीरीज जीती थी और उन्हें कुल छह अंकों का नुकसान उठाना पड़ा. सातवें स्थान पर मौजूद पाकिस्तान और आठवें पायदान पर काबिज वेस्टइंडीज के बीच का अंतर भी 11 से घटकर दो अंकों का हो गया है.

वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड पहले स्थान पर मौजूद है, लेकिन विश्व कप में नंबर-1 टीम के रूप में भाग लेने के लिए उसे आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. इतना ही नहीं इंग्लैंड को पाकिस्तान को भी 3-2 या उससे बेहतर अंतर से हराना होगा.

दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को पछाड़कर तीसरे पायदान पर कब्जा कर लिया है जबकि वेस्टइंडीज भी श्रीलंका को हटाकर सातवें स्थान पर पहुंचने में कामयाब हुई है.

कोई भी टीम शीर्ष-10 से बाहर नहीं हुई इसलिए विश्व कप में मौजूदा सभी टीमें हिस्सा लेंगी. आईसीसी मेंस टीम-20 अंतर्राष्ट्रीय टीम रैकिंग का वार्षिक अपडेट तीन मई को किया जाएगा.

Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़ भारत के विश्वाशी न्यूज़ पोर्टलों में से एक तथा भारत के हर छोटे से बड़े राज्यों की खबरों को प्रमुख्ता से आपलोगो तक पहुंचाने वाला डिजीटल मीडिया। अगर आप अपने बिजनस का विज्ञापन या खेल की खबर जैसे प्रैक्टिस मैच , टूर्नामेंट या कोई भी खबर हो आप हमे देना चाहते है तो Whatsapp करे :-9123473681 पर या ईमेल करे :-khelbihar24@gmail.com .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *