Under-19:-मधेपुरा ने दरभंगा को 26 रनों से पराजित किया

Khelbihar.Com

मधेपुरा । बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शहर में खेले जा रहे रणधीर वर्मा अंडर – 19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में मधेपुरा ने दरभंगा को 26 रनों से पराजित किया । रथानीय बीएन मंडल रटेडियम में खेले गए मैच में मधेपुरा ने टॉरा जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए । मधेपुरा की तरफ से बल्लेबाज अयान कुंवर 49 रन , मोमिन ने 38 रन , र ौशन ने 27 रन , अहसान अंसारी ने 16 , गौरव राज ने 25 रन बनाये । दरभंगा के जहांगीर आलम ने तीन , मयंक और प्रतीक दो – दो विकेट लिये ।

जिला जवाब में खेलने उतरी दरभंगा की टीम सभी विकेट खोकर 188 रन बनाए । दरभंगा के राजेश रंजन ने 46 रन , मयंक कुमार ने 30 रन , रजत कुमार ने 20 रन बनाए । गधेपुरा के किशोर कुगार ने 5 विकेट , अभिषेक एवं अमरजीत ने दो – दो विकेट विकेट लिये । मधेपुरा ने यह मैच 26 रन से जीत लिया । निर्णायक की भूमिका में । नैयर हसन ( पूर्णिया ) और दीपक कुमार ( खगड़िया ) थे जबकि स्कोरर अमन कुमार थे ।

सचिव अमित कुमार ने बत या कि कल सहरसा बनाम मधेपुरा के बीच मैच खेला जाएगा । गुरुवार को मैच का उद्घाटन जिला मोटरयान पदाधिकारी राकेश कुगार एवं गधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के सचिव अगित कुगार आनंद क्रिकेट संघ के मुख्य चयनकर्ता सुमित आनंद ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण कोषाध्यक्ष संतोष कुमार झा , जिला क्रिकेट संघ के चयनकर्ता गोपी कृष्ण , ानु प्रताप , गौरी शंकर , संतोष कुमार , रिंकू कुमार , रमेश कुमार आदि खिलाड़ी गण मोजूद थे