Home बिहार क्रिकेट न्यूज़ हेमन ट्रॉफी सुपर लीग:- भागलपुर ने सारण 134 रनों से हरा सेमीफाइनल में पहुचा।

हेमन ट्रॉफी सुपर लीग:- भागलपुर ने सारण 134 रनों से हरा सेमीफाइनल में पहुचा।

by Khelbihar.com

Khelbihar.Com

भागलपुर।।। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित हेमन ट्रॉफी के सुपर लीग में शुक्रवार को सैंडिस कंपाउंड क्रिकेट स्टेडियम में भागलपुर ने सारण को 134 रनों से हरा दिया।

भागलपुर की दूसरी पारी में कप्तान बासुकीनाथ ने हरफनमौला प्रदर्शन किया। बासुकीनाथ ने बल्लेबाजी में 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें सात चौके शामिल हैं। गेंदबाजी में बासुकीनाथ में 4.3 ओवर में 12 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट झटके और भागलपुर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।

शुक्रवार को सारण की टीम अपनी निर्धारित 60 ओवर वाली पहली पारी की बचे 30 ओवर खेलने के लिए उतरी और 8 विकेट के नुकसान पर 60 ओवर में 253 रन बनाए। सारण की ओर से बल्लेबाजी में प्रशांत कुमार सिंह ने 57 रन, प्रशांत सिंह ने 48 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। भागलपुर की ओर से गेंदबाजी में आमिर ने 11 ओवर में 67 रन देकर 2 विकेट, सचिन कुमार ने 12 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट, भानु ने 12 ओवर में 1 मेडन 46 रन देकर दो विकेट लिये।

इस तरह से भागलपुर ने सारण से पहली पारी में 86 रनों की बढ़त ले ली। वहीं निर्धारित 30 ओवर की दूसरी पारी खेलने उतरी भागलपुर की टीम 30 खेल कर 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। भागलपुर की ओर से बल्लेबाजी में बासुकीनाथ के 65 रन के अलावा विकास यादव ने 38, आमिर ने तेज खेलते हुए 15 गेंद पर 34 रन बनाए। सारण की ओर से गेंदबाजी में अभिज्ञान ने 5 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट झटके। अमित कुमार 6 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट, रोहित कुमार ने 5 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट लिये।

इसी के साथ भागलपुर ने सारण के समक्ष 274 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में निर्धारित 30 ओवर की दूसरी पारी खेलने उतरी सारण की टीम 28.3 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट हो गई। सारण की ओर से बल्लेबाजी में प्रशांत कुमार सिंह ने 32 रन, अभिज्ञान ने 28 रन, सौरव कुमार ने 20 रन बनाए। भागलपुर की ओर से गेंदबाजी में आमिर ने 5 ओवर में 20 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिये। भानु ने 6 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिये। सचिन कुमार ने 6 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट लिये। इसी के साथ भागलपुर ने सारण से यह मैच 134 रनों से जीत लिया और समीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।

पहला सेमीफाइनल मैच बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन बनाम बेगूसराय (5 मई से 6 मई, सुबह 7:30 बजे) के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच भागलपुर बनाम कैमूर (7 मई से 8 मई, सुबह 7:30 बजे) के बीच खेला जाएगा। मौके पर क्रिकेट संघ के सचिव डॉ. आनंद मिश्रा, बीसीए के मैच कन्वेनर सुबीर मुखर्जी, अमरेश कुमार, जगदीश शर्मा, डॉ. जयशंकर ठाकुर, गुड्डू जी, बैद्यनाथ मिश्रा, करूण सिंह, कुणाल, बंटी, रक्षेंद्र, अमन आदि उपस्थित थे। वहीं निर्णायक की भूमिका आशीष सिन्हा (पटना) और वेद प्रकाश (मोतीहारी) ने, स्कोरर की भूमिका धर्मजय ने निभाई।

Related Articles

error: Content is protected !!