अंडर-16बिहार क्रिकेट न्यूज़

ईस्ट चम्पारण ने अंडर-16अंडर-14के लिए 42 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा ,देखे अपना नाम

Khelbihar.com

अंडर/16अंडर14के लिए निम्नलिखित 42 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा ईस्ट चम्पारण क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम द्वारा कर दी गयी।सभी खिलाड़ी 5-5-19दिन रविवार स्थान गाँधी मैदान समय सुबह7बजे अपने संघ द्वारा निर्देशित जरूरी कागजात (birth सर्टिफिकेट, आधार, मैट्रिक का अंकपत्र, अगर 9th कक्षा में हैं तो रजिस्ट्रेशन की छायाप्रति, अगर 9th से निचे की कक्षा में हैं तो स्कूल के एडमिशन की छाया प्रति)अनिवार्य रूप से साथ लेकर आयेंगे।पेपर सही होने पर ही उन्हें चयन हेतु उपयुक्त समझा जाएगा।


खिलाड़ियों की सूचि अंडर-16
1-वरुण राज
2-लक्ष्य राज
3-अकील अहमद
4-अनूप कुमार
5-सोनू कुमार
6-मोहम्मद फैजल
7-रोहित कुमार
8-सिद्धार्थ विशाल
9-सत्यम कुमार सिंह
10-अभिनंदन पांडेय
11-मोहित मणि त्रिपाठी
12-आदर्श कुमार सिंह
13-सुशांत सोनी
14-आशीष कुमार
14-आशीष कुमार सिंह
15-सत्यम गिरी
16-प्रकाश आदित्य
17-आदर्श कुमार सिंह(लेफ्ट आर्म पेस बॉलर)
18-अखिलेश कुमार
19-आशीष कुमार सिंह
20-अखिलेश कुमार
21-प्रिंस

अंडर-14 खिलाड़ियो के लिस्ट
1-शशि सागर
2-शिवम रंजन
3-अमन कुमार यादव
4-अमन राज
5-बादल कन्नौजिया
6-रौनक कुमार सिंह
7-अहसन इमाम
8-रोहन कुमार
9-सत्यम कुमार(स्पिनर)
10-नन्दन कुमार
11-रेयान आलम
12-अनुराग कुमार
13-राज कुमार
14-संदीप कुमार
15-अनमोल राज
16-आरव अदित्य
17-अनमोल आनंद
18-समीर अख्तर
19-अभिनव कुमार
20-दीपू कुमार
21-रोहित कुमार


सभी खिलाड़ी मुख्य चयनकर्ता संजय कुमार टुन्ना, प्रकाश रंजन, प्रितेश रंजन, फैसल गनी की देखरेख एवम निर्देशानुसार अपनी उपयोगिता सिद्ध करेंगे, इन खिलाड़ियों में से24 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जिसमें अंडर/16के 14 खिलाड़ी तथा अंडर/14के 10 खिलाड़ी चयनित होंगे।इनका camp श्री मनोज कन्नौजिया तथा संजय कुमार टुन्ना की देखरेख एवम निर्देशानुसार में होगा फिर 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा जिसमें under/16 के 9खिलाड़ी तथा under/14के 6 खिलाड़ी का चयन होगा।ये चयनित खिलाड़ी ज़िला का प्रतिनिधित्व आगामी 15 मई से बेतिया में शुरू हो रहे वेस्ट जोन श्यामल सिन्हा क्रिकेट टूर्नामेंट में करेंगे।

Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़ भारत के विश्वाशी न्यूज़ पोर्टलों में से एक तथा भारत के हर छोटे से बड़े राज्यों की खबरों को प्रमुख्ता से आपलोगो तक पहुंचाने वाला डिजीटल मीडिया। अगर आप अपने बिजनस का विज्ञापन या खेल की खबर जैसे प्रैक्टिस मैच , टूर्नामेंट या कोई भी खबर हो आप हमे देना चाहते है तो Whatsapp करे :-9123473681 पर या ईमेल करे :-khelbihar24@gmail.com .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *