भागलपुर अंडर -16 के लिए चयन ट्रायल 8 मई को,
Khelbihar.Com
भागलपुर।।बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के श्यामल सिन्हा अंडर -16 टूर्नामेंट के लिए भागलपुर अंडर-16 क्रिकेट टीम का चयन ट्रायल 8 मई को सुबह 7:00 बजे से सैंडिस कंपाउंड क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
इसमें खिलाड़ियों को 4 साल पहले का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड का फोटो कॉपी, पिछले 3 साल का स्कूल का अंक पत्र, पैन कार्ड का फोटो कॉपी, आवासीय प्रमाण पत्र का फोटो कॉपी, दो पासपोर्ट साइज का फोटो लाना अनिवार्य है। सभी प्रमाण पत्र का दो फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है। खिलाड़ियों को व्हाइट यूनिफॉर्म और अपने किटबैग के साथ आना है। यह जानकारी भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी ने दी।