हेमन सुपर लीग का पहला सेमीफाइनल में पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद,

Khelbihar.Com

भागलपुर । बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित हेमन ट्रॉफी क्रिकेट के सुपर लीग का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन और बेगूसराय के बीच होना था । सेमीफाइनल के पहले दिन का खेल पिच गीला होने के कारण नहीं खेला जा सका और दोनों अंपायरों ने पहले दिन का खेल रद्द कर दिया ।

6 मई सोमवार को दूसरे दिन का खेल सुबह सात बजे से खेला जायेगा । दुसरे दिन 60- 60 ओवर का खेल होगा । मैच के अंपायर सुनील कुमार ( पटना ) और अभय कुमार ( भागलपुर ) ने थे जिन्होंने यह निर्णय लिया।।