क्रिकेट:-अमन के अर्दश्तक और प्रियेशरंजन के हरफनमौला खेल से जीती वी.के.एस एकेडमी
Khelbihar.Com
Patna:- राजधानी के वीर कुँवर सिंह पार्क फील्ड पर खेले गए प्रदर्शनी मैच में विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी ने ओपी क्रिकेट एकेडमी को 9 विकेट से पराजित कर दिया।।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपी क्रिकेट एकेडमी की टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 95 रन बना कर ऑल आउट हो गयी।जिसमे हैप्पी यादव 24 रन,मुकेश 17 रन,रौशन 7 रन बनाए।।गेंदबाजी में प्रियेश रंजन को 3 ,मंतोष और अभिषेक को 2-2 विकेट मिला।।
96 रन के छोटे से स्कोर को वी.के.एस स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम ने सिर्फ 1 विकेट खो कर 10.5 ओवर में स्कोर हासिल कर लिया।जिसमे अमन अविनाश ने अर्दश्तक 50 रन बनाए,रोहित वर्मा 29 रन,प्रियरंजन 20 रन बनाए।।गेंदबाजी में किसी को भी विकेट और सफलता हासिल नही हुए।।