टैलेंट क्रिकेट लीग के लिए शेरशाह हॉक्स और वीर कुंवर सिंह टाइगर्स टीम चयनित,देखे अपना नाम
Khelbihar.Com
पटना : मई के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाली टैलेंट क्रिकेट लीग अंडर-16 टूर्नामेंट लिए शेरशाह हॉक्स और वीर कुंवर सिंह टाइगर्स टीम की घोषणा मंगलवार को कर दी गई। आयोजन अध्यक्ष धीरज कुमार ने यह जानकारी दी।
दोनों टीमें इस प्रकार है:

शेरशाह हॉक्स : विशाल पांडेय विकेटकीपर, हिमांशु सिंह, राजीव शर्मा, पवन चौबे, राजीव कुमार, कुणाल सिंह, शेखर, विश्वजीत, कुमार रौशन, सौरव सिंह कप्तान, दिव्यांशु, कुणाल सिंह, तेज प्रताप सिंह, अभिजीत, रवि, सौरव, रोबिन, राहुल,

वीर कुंवर सिंह टाइगर्स : कुंदन शर्मा, अनिश, समीर अनवर विकेटकीपर, विद्या सागर, अभिजीत, रेशू राज, अंकित आनंद, निलांशु, शिवम, कुंदन सिंह कप्तान, मनीष चौबे, मुहम्मद कैफ, विराज सिंह, राहुल सिंह, मुहम्मद शहनवाज, प्रफुल्ल, महेश सिंह, फरहान।