प्रर्दशनी क्रिकेट:-कटिहार ने नौगछिया को 7 विकेट से हराया।।
Khelbihar.Com
कटिहार: कटिहार के स्थानीय मैदान पर एक प्रदर्शनी मैच कटिहार बनाम नौगछिया के बीच खेला गया जिसमें कटिहार ने नौगछिया को 7 विकेट से हराया ।।
तो नौगछिया ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया और पहले खेलते हुए 218 रन 6 विकेट पर बनाया जिसमें अनुराग कुमार की धमाकेदार शतक 106 रन सिर्फ 81 बॉल,अविनाश ने 26 बॉल में 44 रन की पारी खेली,साथ ही राहुल 14 और राकेश 10 रन का योगदान किया।।गेंदबाजी करते हुए कटिहार के अनुल को 2,बद्री 3 और राहुल को 1 विकेट मिला।।

219 रनों के लक्ष्य को कटिहार की टीम 3 विकेट खो कर लक्ष्य हासिल कर लिया,जिसमे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बडवे ने शानदार शतक 103 रन सिर्फ 66 बॉल में लगया,उसके साथ राकेश ने भी अपना अर्दश्तक 60 रन,और अनु ने भी 31 रन बनाए।।गेंदबाजी में नौगछिया के सोनू ही सिर्फ शफल गेंदबाज रहे और एक विकेट अपने नाम किया।।
Sir give me a chances