प्रर्दशनी क्रिकेट:-शेखपुरा क्रिकेट एकेडमी जम्मुई को 6 विकेट से हराया।।
Khelbihar.Com
जम्मुई।। प्रर्दशनी क्रिकेट मैच में शेखपुरा ने जम्मुई को 6 विकेट से पराजित किया।। जम्मुई और शेखपुरा क्रिकेट एकेडमी के बीच 40-40 ओवरो का मैच खेला गया।
टॉस जीतकर शेखपुरा की टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जम्मुई को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया,पहले बल्लेबाजी करने उतरी जम्मुई की पूरी टीम सिर्फ 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी ,जम्मुई के लिए सबसे ज्यादा सीटू 32 रन और वसीम 15 रन का योगदान दिया।।
गेंदबाजी करने के फैसले से खुश शेखपुरा के कप्तान जिन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था गेंदबाजी में अभिषेक 3 ,कन्हैया और धनन्जय को 2-2 विकेट मिला।।

95 रन की मामूली से लक्ष्य को शेखपुरा क्रिकेट एकेडमी ने 17.6 ओवर में 4 विकेट खो कर लक्ष्य को हासिल कर लिया ,जिसमे शशी कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए हालांकि अपना अर्दश्तक 4 रन से चूक गए,अमित 20 रन बनाए।।गेंदबाजी में जम्मुई के सचिन ने अच्छी गेंदबाजी की और 3 बलेबाज को अकेले पवेलियन भेजा।।