बीसीए ने जारी की अंडर-19 ज़ोनल चैंपियनशिप शेड्यूल ,क्लिक कर देखे
पटना । बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाले रणधीर वर्मा अंडर – 19 जोनल चैंपियनशिप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है । इसकी की मेजबान खगड़िया जिला क्रिकेट संघ को दिया गया है और ज़ोनल चैंपियनशिप का मुकाबला 10 मई से शुरू हो जायेंगे । यह मुकाबला 50 – 50 ओवर के मैच होंगे ।
शेड्यूल इस प्रकार है:-
10 मई : नालंदा बनाम मुजफ्फरपुर
11 मई : गया बनाम खगड़िया
12 मई : नालंदा बनाम खगड़िया
13 मई : गया बनाम नालंदा
14 मई : मुजफ्फरपुर बनाम खगड़िया
15 मई : खगड़िया बनाम सीवान
16 मई : सीवान बनाने मुजफ्फरपुर
17 मई : मुजफ्फरपुर बनाम गया
18 मई : गया बनाम सीवान
19 मई : नालंदा बनाम सीवान
इसकी जानकारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ओफ्फिसल वेबसाइट पर उपलब्ध है ।।