श्यामल सिन्हा अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट गर्मी के कारण मैच समय और ओवर में हुआ बदलाव,
Khelbihar.Com
पटना।। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में राज्य के अलग-अलग स्थानों पर 15 मई से शुरू हो रहे श्यामल सिन्हा अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के सारे मैच गर्मी की बढ़ती तपिश के कारण 35-35 ओवर के खेलें जाएंगे। मैच सुबह 6 बजे से शुरू हो कर 11 बजे तक होंगे। भोजन का अंतराल 20 मिनट का होगा।
इसकी जनकारी देते हुए बिहार क्रिकेट संघ टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमैन राजेश सिंह ने बताया कि पहले यह मैच 50-50 ओवर के 9 बजे सुबह शुरू होने वाले थे, परन्तु सूबे में पड़ रहे भीषण गर्मी के मद्देनजर समय में परिवर्तन किया गया है।।