बिहार लिफ्टिंग चैंपियनशिप सीनियर और जूनियर अगस्त से।।
Khelbihar.com
पटना।। रविवार को बिहार वेइटलिफ्टर्स संघ के कमेटी मीटिंग मुज़्ज़फरपुर में सम्पन हुई जिसमें स्टेट चैंपियनशिप 2019 को लेकर निर्माण हुई।इसकी जानकारी सूरज वर्मा जॉइंट सेक्रेटरी बिहार वेइटलिफ्टर् संघ ने दी।।
इस में नए खिलाड़ियों के पंजीयन करवाने को लेकर अहम फैसला लिया गया इसकी अंतिम तारीख 30 जून है। इस बैठक में लिए गये फैसला स्टेट चैंपियनशिप का तारीख और वेन्यू जारी कर दी गयी है युथ और जुनियर 17 और 18 अगस्त छपरा में होगी तथा सीनियर चैंपियनशिप 7 और 8 सितम्बर कटिहार में होगा।।