अंडर-16बिहार क्रिकेट न्यूज़

बीसीए ने श्यामल सिन्हा अंडर-16 टूर्नामेंट को किया पोस्पांड।।देखे कब होगा अब।

Khelbihar.Com

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की जाने वाली श्यामल सिन्हा अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट की आयोजन तिथि को पोस्पांड । आपको बता दे कि अंडर-16 अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट की मैच शेड्यूल दो बार घोसित की जा चुकी थी ।।

,सबसे पहले इस टूर्नामेंट के मैच शेड्यूल में बताया गया था कि यह टूर्नामेंट 10 मई से खेली जाएगी ,किसी कारण इस शेड्यूल को रद कर नई शेड्यूल जारी हुई उसमे 15 मई से शुरू किया जाना तय हुआ ।।और अब इस टूर्नामेंट को पोस्पांड कर दिया गया है।।

खेलबिहार न्यूज़ के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुशार बिहार में गर्मी बहुत बढ़ रही है जिसके कारण अंडर-16 टूर्नामेंट की तिथि को पोस्पांड कर दिया गया है ।।,इसकी जानकारी सभी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और सचिव को दी है। श्यामल सिन्हा अंडर-16 टूर्नामेंट की तिथि और कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी।।

Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़ भारत के विश्वाशी न्यूज़ पोर्टलों में से एक तथा भारत के हर छोटे से बड़े राज्यों की खबरों को प्रमुख्ता से आपलोगो तक पहुंचाने वाला डिजीटल मीडिया। अगर आप अपने बिजनस का विज्ञापन या खेल की खबर जैसे प्रैक्टिस मैच , टूर्नामेंट या कोई भी खबर हो आप हमे देना चाहते है तो Whatsapp करे :-9123473681 पर या ईमेल करे :-khelbihar24@gmail.com .

One thought on “बीसीए ने श्यामल सिन्हा अंडर-16 टूर्नामेंट को किया पोस्पांड।।देखे कब होगा अब।


  • Warning: printf(): Width must be greater than zero and less than 2147483647 in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/themes/colormag/inc/template-tags.php on line 513

    Me also join this group

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *