भागलपुर ने जारी की अंडर-16 कैम्प के लिए 30 खिलाड़ियों के नाम।।देखे अपना नाम
Khelbihar.com
भागलपुर।: सोमवार 13 मई को भागलपुर के स्थानीय मैदान सैंडिस कम्पाउंड स्टेडियम में सम्पन हुए अंडर-16 क्रिकेट ट्रायल में 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया । इन खिलाड़ियों को 18 मई से कैम्प लगया जाएगा।सभी चयनित खिलाड़ियो को 18 मई सुबह 6 बजे रिपोर्ट करना है।।इस कैम्प के आधार पर अंतिम 16 खिलाड़ियो का चयन किया जाएगा।।
30 चयनित खिलाड़ी इस प्रकार है:-अमन कुमार सिंह,समरजीन आदित्य,सुरैश कुमार झा(wk),
कुणाल कर्ण,राकेश कुमार भानु,दीपेश कुमार,दीपक कुमार,राकेश कुमार(नौगछिया),सैयद मोहम्मद हुसैन(बिहपुर),विवेक कुमार,आकाश कुमार,यश पुष्कर, निशान्त कुमार विश्क,प्रेम कुमार,अंकुश कुमार,आर्यन आनंद, मो.अब्दुल हमीद,नाबाज हुसैन, सुनील कुमार,हिमांशु रंजन,ओम प्रकाश, वरुण कुमार,राजेश भारती, अमित कुमार, संतोष कुमार,सौरभ सिंह(wk),सचिन कुमार(नौगछिया),सौरभ कुमार।।