रणधीर वर्मा अंडर-19 चैंपियनशिप में खगड़िया ने मुज़्ज़फरपुर को 7 विकेट से हराया।।
Khelbihar.com
खगड़िया।।बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 चैंपियनशिप में आज(मंगलवार)के मैच में खगड़िया ने मुज़्ज़फरपुर को 7 विकेट से हराया।।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मुज़्ज़फरपुर की टीम ने 46.3 ओवर में सिर्फ 135 रन ही बना सके जिसमे सत्यम ने 45 रन ,भरत 17 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए खगड़िया के कृष्णा और कुंदन को 3-3 विकेट तथा अजित को 2,अमन और कुणाल ने 1-1 लिया।।
136 रनों के लक्ष्य को पीछा करते हुए खगड़िया के बल्लेबाजों ने सिर्फ 31.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया ।जिसमे मनीष 35 रन,बलविंदर नाबाद 30 रन,विश्वजीत 27 रन बनाए।।मुज़्ज़फरपुर के गेंदबाज देवांग मिश्रा 2 विकेट तथा प्रियांशु को 1 विकेट मिला।
कल का मैच सिवान बनमा नालन्दा के बीच खेला जाएगा