नॉर्थइस्ट जोन टीम में बिहार अंडर-19 के 6 खिलाड़ियो का चयन देखे नाम।।
Khelbihar.com
पटना।। बिहार अंडर-19 टीम से इसी साल वीनू मांकड और कूच विहार ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बिहार के 6 खिलाड़ियों का चयन नॉर्थइस्ट जोन की टीम में हुआ है ।।
चयनित 6 खिलाड़ियो के नाम इस प्रकार से है :- बिहार के मलय राज (पटना), आमोद कुमार यादव (गोपालगंज), पीयूष कुमार सिंह (पटना), हर्ष राज (पटना), आकाश राज (पटना) और शब्बीर खान (मोतिहारी) का हुआ है सभी खिलाड़ी गुजरात के लिए रवाना हो गया है।।
इस टूर्नामेंट में कुल 6 जोनों की टीमें हिस्सा लेंगी इस्ट जोन, साउथ जोन, सेंट्रल जोन, वेस्ट जोन, नॉर्थ जोन और नॉर्थ इस्ट जोन की टीमों के बीच 50-50 ओवर का मैच होगा सभी मैच गुजरात में 19 मई से नौ जून तक खेले जायेंगे।।