भागलपुर को मिली रणजी कैम्प की मेजबानी,क्लिक कर देखे कबसे है कैम्प।
Khelbihar.com
भागलपुर।। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ को हाल में ही हेमन ट्रॉफी का सुपर लीग मुकाबले के लिए मेजबानी मिली थी और इसके बाद अब खबर आ रही है कि हेमन ट्रॉफी के सफल आयोजन के बाद भागलपुर जिला क्रिकेट संघ को एक बार फिर रणजी खिलाड़ियो के चयन के लिए परिक्षिण शिविर की जिम्मेदारी दी जाएगी।।
हेमन ट्रॉफी के सफलता के बाद बीसीए के संयुक्त सचिव डॉ.सुनील कुमार सिंह ने भागलपुर के सचिव डॉ. आनंद मिश्रा को रणजी कैम्प के लिए ऑफर दिया है और इसके लिए श्री आनंद ने भी सहमति दे दी है।।यह कैम्प सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगी।।

आपको बता दे कि बिहार के कुछ ऐसे जिले है जहाँ पर टर्फ विकेट महजुड़ है जिनमे से एक भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम है जहाँ बेहतर टर्फ विकेट है ।आनंद मिश्रा ने बताया कि भागलपुर जिला क्रिकेट संघ इसमें भरपूर मदद करेगी बीसीए की ।।उपयुक्त जानकारी खेलबिहार को दैनिक जागरण न्यूज़ पेपर में छपी खबर से मिली है ।।