समस्तीपुर जिला बी-डिवीजन लीग 26 मई से शुरू।।
Khelbihar.com
समस्तीपुर: समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ के दुआरा जिला बी डिवीजन लीग 26 मई से आयोजित की जाएगी। समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ के सन्युक्त सचिव प्रिया रंजन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि ।। इस लीग को फरवरी में ही आयोजित किया जा रहा था लेकिन चुनाव को लेकर तिथि आगे बढ़ा दी गयी अब बी डिवीजन जिला लीग 26 मई से शुरू हो जाएगी।।
बैठक में निर्णय लिया गया कि समस्तीपुर जिला क्रिकेट बी डिवीजन लीग 26 मई से शुरू किया जाएगा उपस्थित में अजय शंकर सिंह उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर सचिव राजेश झा उर्फ सोनू झा संयुक्त सचिव प्रिय रंजन कुमार सिंह कोषाध्यक्ष राकेश कुमार।।