Khelbihar.com

ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट संघ अंडर-23 ज़ोनल ट्रायल स्थगित होने के कारण ईस्ट चम्पारण की जिला स्तर की 15 सदस्य टीम का चयन ट्रायल अयोजित कर किया जाएगा यह ट्रायल 19 मई रविवार को होगी।।

आगे बताया गया कि जितने भी अंडर-23 खिलाड़ी है सभी 19 मई सुबह 6:30 बजे स्थानीय गांधी मैदान में चयनकर्ता श्री संजय कुमार टुन्ना और श्री प्रकाश रंजन को रिपोर्ट करना है । इस ट्रायल में अपना जन्म प्रमाणपत्र, आधार,पैनकॉर्ड, लाना होगा।।