आईपीएल ने नही दी जगह पठान सीपीएल की नीलामी में शामिल होने वाले पहले भारतीय

Khelbihar.Com

पटना।। वेस्टइंडीज में खेले जाने वाली टी-20 लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के नीलामी में तेज गेंदबाज इरफान पठान की बोली लगाई जाएगी। पठान सीपीएल की नीलामी में शामिल होने वाले पहले भारतीय हैं। नीलामी के लिए तैयार 20 देशों के कुल 536 खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में उन्हें शामिल किया गया।

सीपीएल में बारबाडोस ट्राइडेंट्स, गुयाना अमेजन वॉरियर, जमैका तलावाहस, सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियट, सेंट लूसिया स्टार्स और ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की टीमें खेलती हैं।

22 मई को होने वाली नीलामी से पहले खिलाड़ियों की लिस्ट सभी टीमों को भेज दी गई है। अगर 34 साल के पठान को किसी टीम ने खरीदा तो वे इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय होंगे। सीपीएल के ऑपरेशन डायरेक्टर माइकल हॉल ने नीलामी में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के हिस्सा लेने पर खुशी जताई।