आज से सैंड एथलेटिक प्रतियोगिता अंटा घाट में,निशुल्क प्रवेश।।
Khelbihar.com
पटना।।अदम्या अदिति गुरुकुल एथलेटिक सेंटर से ओर से रविवार को सैंड एथलेटिक प्रतियोगिता गांधी मैदान थाना के अंतर्गत अंटा घाट के दियारा क्षेत्र में होगा।
इस एकदिवसीय सैंड एथलेटिक के प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह जानकारी आयोजन सचिव मोनु रंजन ने दी। प्रतियोगिता सुबह पांच से आठ बजे तक आयोजित किया जाएगा।