Khelbihar.Com

मुज़्ज़फरपुर।। वर्ल्ड एवनिरोंमेंट डे कुआदिलेटरल सीरीज -2019 में रविवार को मैच का उद्धघाटन मैच में इंडियन क्रिकेट एकेडमी ने पोखर क्रिकेट क्लीब को 93 रनों से हराया।।मैच के पहले उपस्थिति अतिथि स्टेट प्लयेर संकय कुमार वालेन्च और अमित कुमार वालेन्च ने ने संयुक्त रूप से किया उद्धघाटन किया।।

आज खेले गए उद्धघाटन मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए इंडियन क्रिकेट एकेडमी ने 28ओवर में सभी विकेट खोकर 186रन बनाया जिसमें अंकित ने 90 रन की बेहतरीन परी खेला सजीपीसीसी के तरफ से शुभम शेखर और आशीष ने 3 – 3 विकेट लिया।।

186 रन के जवाब में चौहान घिरणी पोखर क्रिकेट क्लब के टीम 93रन पर ऑल आउट हो गया सजीपीसीसी के तरफ से सर्वाधिक रन अभिषेक भारती 25 और करुणेश 20रन बनाया ।।इंडियन क्रिकेट क्लब के तरफ से अभिषेक और कासिफ 3 – 3 विकेट लिया।।

मैन ऑफ द मैच अंकित को दिया गया । अंपायर की भूमिका में शुभम कुमार ठाकुर और शशि भूषण कुमार थे।।