इंटर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँची सीके क्रिकेट क्लब
Khelbihar.com
पटना।। इंटर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सीके क्रिकेट क्लब ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को दो विकेट से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी इंटर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पकी की।।
मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर स्थित साई मैदान पर सोमवार को खेले गए अंतिम क्वार्टर फाइनल में टॉस जीत कर बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 14.2 ओवर में 96 रन ही बना सकी जिसमे कार्तिक ने 16 और सोनू ने 11 रन बनाये। अतिरिक्त के रूप में 39 रन बने। गेंदबाजी करते हुए सीके क्रिकेट क्लब के हर्ष आनंद ने 19 रन देकर तीन विकेट लिये। एहसान ने 27 रन देकर तीन विकेट लिये।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे सीके क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 18.1 ओवर में 8 विकेट पर 97 रन बना कर अपनी टीम को दो विकेट से जीत हासिल किया। विशाल ने 23, एहसान ने 17 रन बनाये। प्रतीक ने 13 व कुश ने 12 रन बनाये। अतिरिक्त के रूप में 27 रन बने।
हिमांशु ने 5 रन देकर तीन विकेट लिये।
विजेता टीम के गेंदबाज हर्ष आनंद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभय सिंह ने प्रदान किया।