प्रदशनी मैच में आशीष की घातक गेंदबाजी (5विकेट) से विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी जीती।।
Khelbihar.com
सोमवार को खेले गए प्रदशनी मैच विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी बनाम ओपी क्रिकेट एकेडमी जिसमे विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी 56 रनों से विजय रही।।
टॉस ओपी एकेडमी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया ,पहले बल्लेबाजी करने उतरी विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के अमन अविनाश 17 बॉल में 40 रन,अमन कुमार 30 बॉल 27 रन,सोनू 36 बॉल 30 रन की पारी खेली जिससे 204 रनों के लक्ष्य ओपी एकेडमी के सामने रखा।।
गेंदबाजी में ओपी एकेडमी के दीपक और राहुल 1-1 विकेट,शाहबदीन 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओपी एकेडमी के टीम 148 रन पर सिमट गई,जिसमे रोहन 17 रन,सहबदीन 26 रन,दीपट 26 रन बनाए। गेंदबाजी में विकेएस एकेडमी के आशीष ने 5 विकेट और मंतोष 2 विकेट लिए।।