ईस्ट चम्पारण ने जिला अंडर-23 टीम लिस्ट की जारी।।देखे अपना नाम।।
Khelbihar.com
ईस्ट चंपारण।। ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट संघ दुआरा जिला अंडर-23 टीम बनाने के लिए एक ट्रायल आयोजित किया गया जिसमें जिले में सभी अंडर-23 खिलाड़ी को ट्रायल में भाग लेने दिया गया जिसमें से 15 सदस्य जिला अंडर-23 टीम का चयन किया गया।।
आपको बता दे कि ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट संघ जब बीसीए की अंडर-23 ज़ोनल ट्रायल की तिथि आगे बढ़ा दिया गया जिससे संघ के सचिव ने एक जिला अंडर-23 टीम बनाने का फैसला किया जिसके लिए 19 मई को ट्रायल आयोजित करने की बात कही गयी थी।।
अंडर-23 जिला टीम इस प्रकार है:- आफताब आलम,अनुपम कुमार,ज़हरिधिन,वरुण पटेल,वीरेंद्र कुमार,हरि हुड्डा,विकाश कुमार,अफ्फान गनी,ए. रहमान,विपिन कुमार,अभय सिंह,मुकेश कुमार,अंकुल कुमार,राहुल कुमार,और आशुतोष कुमार।।
