वर्ल्ड कप का फॉर्मेट चुनौतीपूर्ण है कोई भी किसी बड़ी टीम को हराने का दम रखती है:-कोहली
Khelbihar.com
नई दिल्ली।। भारतीय कप्तान कोहली ने कहा कि इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप का फॉर्मेट चुनौतीपूर्ण है और कोई छोटी टीम भी किसी बड़ी टीम को हराने का दम रखती है।कप्तान ने कहा, ‘ वर्ल्ड कप का फॉर्मेट चुनौतीपूर्ण है। कोई भी टीम उलटफेर कर सकती है।’
आगे कहा, ‘वर्ल्ड कप में कंडिशंस से ज्यादा दबाव से निपटने की जरूरत है। हमारे लिए अच्छी बात यह है कि सभी बोलर फ्रेश हैं कोई भी थकान में नहीं दिख रहा है। आईपीएल से तैयारी करने का अच्छा मौका मिला है।
हमारे खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट से 50 ओवर के मुकाबले की अच्छी तैयारी की है।’
किसी एक टीम पर फोकस करने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘देखिए, अगर वर्ल्ड का खिताब जीतना है तो हमें अपनी क्षमताओं के लिहाज से खेलना होग। किसी एक टीम पर फोकस नहीं कर सकते हैं।’
