सुदीरमन कप:-पी वी सिंधु ने गोह जिन वेइ को हराया,बाकि सभी भारतीय खिलाड़ी हारे।।
Khelbihar.com
सुदीरमन मिश्रित टीम चैंपियनशिप के ग्रुप वन-डी के मैच में मलयेशिया ने भारत को 3-2 से हराया सात्विक साइराज रांकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलयेशिया के गोह सूप हुआत और लाइ शेवोन जेमी को 16-21, 21-17, 24-22 से मात देकर भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई।
इसके बाद पुरुष एकल में वर्मा को ली जी जिया ने 48 मिनट में 21-13, 21-15 से मात दी। ओलिंपिक और विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता पी वी सिंधु ने गोह जिन वेइ को 35 मिनट में 21-12, 21-8 से हराया।
इसके बाद हालांकि युगल वर्ग में मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी को आरोन चिया और टियो ई यि ने 22-20, 21-19 से परास्त किया। अश्विनी फिर कोर्ट पर उतरी और एन सिक्की रेड्डी के साथ महिला युगल फाइनल खेला। उन्हें हालांकि दुनिया की 13वें नंबर की जोड़ी चोउ मेइ कुआन और ली मेंग यिआन ने 21-11, 21-19 से हरा दिया।