बीसीए वार्षिक आम सभा की बैठक का स्थान बदला :-सूत्र ,क्लिक कर देखे।।
Khelbihar.com
पटना।। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा की बैठक (एजीएम) की बैठक 25 मई को नालंदा जिला के राजगीर में होना तय था लेकिन शुत्रो के हबाले से खबर आ रही है की कब यह बैठक राजगीर में न हो कर पावावुरी में आयोजित की जायेगी।
हालांकि इसकी कोई ओफ्फिसल जानकारी नही दी गयी है लेकिन शुत्रो की माने तो खबर है कि बुधवार को एजीएम सहित बिहार में क्रिकेट को लेकर बिहार क्रिकेट संघ के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह और अध्यक्ष गोपाल बोहरा के बीच बातचीत हुई है। बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच बीसीए में चुनाव को लेकर भी कुछ बाते हुई है।
खबर ये भी आ रही है कि एजीएम की बैठक में बीसीसीआई के सीओए द्वारा मंगलवार को चुनाव की घोषणा होने के बाद इस पर भी बात होंगे तथा स्यामल सिन्हा अंडर-16 टूर्नामेंट की नई तिथि,रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल तिथि भी जारी की जा सकती है।।