बिहार रग्बी फुटबॉल संघ ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का कैलेंडर किया जारी,
Khelbihar.com
पटना।। रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को रग्बी फुटबॉल संघ ने 2019-20 में आयोजित होने बाले राज्यस्तरीप्रतियोगिता का खेल कैलेन्डर जारी कर दिया।श्री ज्योति ने आगे बताया की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बिहार के तीन जिला में किया जाएगा।।
इस प्रकारआयोजित किया जायेगा
बिहार स्टेट सीनियर रग्बी फुटबॉलचैंपियनशिप 28 जून से 30 जून 2019 ,नवादा
बिहार स्टेट जूनियर रग्बी फुटबॉलचैंपियनशिप 07 जून से 09 जून 2019,वैशाली
बिहार स्टेट सब-जूनियर रग्बी फुटबॉलचैंपियनशिप 22 नवंबर से 24 नवंबर 2019 ,पटना।