सुदिरमन कप:-चीन से हार भारत हुआ बाहर।
Khelbihar.com
नैनिंग। चीन ने सुदिरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत को 3-0 से पराजित कर भारत को ग्रुप 1D में लगातार दूसरी हार मिली और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गया।भारत को इससे पहले मंगलवार को मलेशिया के हाथों 2-3 से हार झेलनी पड़ी थी।
भारत को टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए चीन के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन करना था लेकिन इस मुकाबले में भी उसके खिलाड़ियों का प्रदर्शन स्तरीय नहीं था। प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिकी रेड्डी की जोड़ी को मिक्स्ड डबल्स मैच में वांग यिल्यू और हुआंग डोंगपिंग के हाथों 5-21, 11-21 से हार झेलनी पड़ी। दुनिया की दूसरे क्रम की चीनी जोड़ी ने यह मैच आसानी से सीधे गेमों में जीत 1-0 की बढ़त हासिल की।