Home बिहार खेल न्यूज़ राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण कल से नवगछिया में शुरू।

राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण कल से नवगछिया में शुरू।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना।। इम्फाल ( मणिपुर ) में 5 से 9 जून तक आयोजित वाली 65वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) में भाग लेने वाली बिहार जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर कल से 28 मई तक रेलवे ग्राउंड,थाना बिहपुर ( नवगछिया ) में आयोजित किया जायेगा। जिसमें चयन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर चयनित 28 बालक व बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन, बादल कुमार, राहुल कुमार व संगीता कुमारी प्रशिक्षण देंगे।

नवगछिया जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-जिला परिषद सदस्य राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह एवं जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार के देखरेख में आयोजित पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उपरांत अंतिम रूप से 20 ( बालक व बालिका ) खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम के लिये किया जायेगा।


रेलवे मैदान बिहपुर में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन अपराह्न 4 बजे भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह एवं बिहपुर के पूर्व विधायक ई.कुमार शैलेंद्र करेंगे।

Related Articles