Home अन्य राज्य खेल सीजन 2019 के लिए राजस्थान अंडर-19 टीम का ट्रायल 2 जून से शुरू होगी।

सीजन 2019 के लिए राजस्थान अंडर-19 टीम का ट्रायल 2 जून से शुरू होगी।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

जयपुर। बीसीसीआई के नई सीजन 2019 – 20 में होने वाली अंडर – 19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी और अंडर – 19 कूच बिहार ट्रॉफी के लिए लिए राजस्थान ने अभी से टीम अपना तैयार करने की घोषणा कर दी है राजस्थान टीमों के सलेक्शन की ओपन ट्रायल 2 जून को शुरू होगी ।

ट्रायल की तिथि इस प्रकार से रखी गयी।।

करौली , दौसा , सवाईमाधोपुर , बूंदी , बारां , चित्तौड़गढ़ व चूरू की 2 – 3 जून को , बांसवाड़ा , डूंगरपुर , सिराही , प्रतापगढ़ , जालौर

जैसलमेर की 4 – 5 को , अलवर , भरतपुर व झुंझुनूं की 6 – 7 को , राजसमंद , धौलपुर व पाली की 8 – 9 को , बाड़मेर , अजमेर , सीकर श्रीगंगानगर की 10 – 11 को , नागौर , कोटा , टोंक व जोधपुर की 12 – 13 को , हनुमानगढ़ , झालावाड़ .

भीलवाड़ा की 14 – 15 को , उदयपुर व बीकानेर की 16 – 17 को तथा जयपुर की 18 – 19 जून को ट्रायल होगी । फाइनल सलेक्शन 25 – 29 जून तक होगा सभी ट्रायल जयपुर में होगी ।

इस ट्रायल में एक सितंबर 2000 या इसके बाद जन्मे प्लेयर्स ही हिस्सा ले सकते हैं । प्लेयर्स को ट्रायल से एक दिन पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा । नगर निगम या नगर पालिका द्वारा जारी बर्थ सर्टिफिकेट , 8वीं से 10वीं तक की अंकतालिका और स्कूल प्रवेश या स्कूल छोड़ने के प्रमाण – पत्र लाने होंगे ।

Related Articles

error: Content is protected !!