13वीं राज्य सीनियर स्क्वैश टूर्नामेंट 1जून से पटना में,क्लिक कर देखे।।
Khelbihar.com
पटना।। ऑल बिहार स्टेट स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के तत्वावधान आयोजित होने वाले 13वीं राज्य सीनियर स्क्वैश टूर्नामेंट का आयोजन एक जून से चार जून तक पटना के बांकीपुर क्लब के स्क्वैश कोर्ट पर आयोजित किये जायेंगे ।।इसमें सिनियर पुरूष और महिला व प्रोफेसनल पुरूष व महिला वर्ग के कुल चार ग्रुप के मुकाबले होंगे।।
बिहार स्क्वैश रैकेट संघ के सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 30 जून तय की गयी है।।