बिहार अन्य खेलबिहार खेल न्यूज़

बिहार राज्य अंडर -15 कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज शनिवार से,देखे ख़बर

Khelbihar.com

पटना।। रााजधानी के दानापुर स्थित द ग्रैंड फोर्ड बैंक्वेट हॉल में बिहार राज्य अंडर -15 कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत आगामी 25मई शनिवार से होगी।।

बताया गया कि यह प्रतियोगिता 25 मई से 26 मई तक चलेगी इस प्रतियोगिता में बालक, बालिका, फ्री स्टाइल , ग्रीको रोमन व बालिका कुश्ती का आयोजन किया जायेगा तथा इस प्रतियोगिता में बिहार के अलग-अलग जिलों के संघ से मान्यता प्राप्त खिलाड़ी भाग लेंगे।।

प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार शाम 5:30 बजे किया जाएगा जिसमे उद्घाटन में श्री बालामुरुगन डी (आईएएस) अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार , मुख्य अतिथि श्री प्रदीप मांझी जीएम साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, विशिष्ट अतिथि श्री केडी सिंह वाईस प्रेसिडेंट रोडिक कन्सल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड महजुड़ होंगे।।

अतिथियों का स्वागत बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री विशाल सिंह के द्वारा किया जायेगा और धन्यवाद ज्ञापन महासचिव विनय कुमार सिंह करेंगे पहले दिन बालिका कुश्ती का आयोजन किया जायेगा ।।

यह जानकारी बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के दौरान भारतीय कुश्ती संघ के द्वारा रेफरी विशेषज्ञ के रूप में जितेंद्र कुमार रेफरी सर्विसेज बिहार आ रहे हैं इनके द्वारा दो दिवसीय रेफरी सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा साथ ही आज बिहार कुश्ती संघ का वार्षिक आम सभा की बैठक भी आयोजित की जायेगी।।

Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़ भारत के विश्वाशी न्यूज़ पोर्टलों में से एक तथा भारत के हर छोटे से बड़े राज्यों की खबरों को प्रमुख्ता से आपलोगो तक पहुंचाने वाला डिजीटल मीडिया। अगर आप अपने बिजनस का विज्ञापन या खेल की खबर जैसे प्रैक्टिस मैच , टूर्नामेंट या कोई भी खबर हो आप हमे देना चाहते है तो Whatsapp करे :-9123473681 पर या ईमेल करे :-khelbihar24@gmail.com .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *