इंदर पहलवान मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में उज्ज्वल शर्मा शानदार शतक111 रन ,टीम जीती।।
Khelbihar.com
गाजियाबाद।। श्रीराम क्रिकेट एकेडमी के द्वारा आयोजित फोर्थ इंदर पहलवान मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शिनवार को खेले गए मुकाबले में उज्ज्वल शर्मा शानदार शतक111 रन और विशाल निगम ने अर्दश्तक 59 रनों के मदद से केवेदांत क्रिकेट एकेडमी ने एकलव्य एकेडमी रोजा जलालपुर की टीम को 102 रनों से हराया।।
टॉस जीतकर केवेदांत क्रिकेट एकेडमी पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिसमे निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 252 रनों के पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया।। जिसमे उज्ज्वल शर्मा 111 रन विशाल निगम ने 59 रनों के योगदान दिया।। गेंदबाजी में कशिश कुमार ने 2 हर्ष और विशाल ने एक-एक विकेट चटकाये।।
253 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एकलव्य एकेडमी की पूरी टीम 21 ओवर में 150 रनों पर ऑल आउट हो गयी जिसमे विशाल भाटी 40 हर्ष कुमार 28 वर्धन भट ने 17 रनों का योगदान दिया ।। गेंदबाजी में डीप चौधरी, अस्मित कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए साथ ही देवांश कुमार ने दो विकेट लिए।।
मैन ऑफ दी मैच के पुरुस्कार से उज्ज्वल शर्मा फेयर प्ले अवार्ड विशाल भाटी को दिया गया इस मौके पर एनआईएस क्रिकेट कोच अंकित यादव टूर्नामेंट आयोजल रामप्रकाश मैच अंपायर राहुल ढिल्लोंड, उदित कुमार, दोनो टीमों के कोच मनोज अत्रि, अशोक चौहान, युवराज सिंह, हर्ष रावत, आदि लोग मौजूद रहे।।