बीसीए सचिव ने कहा एजीएम में कमेटी – सब कमेटी के गठन पर कोई चर्चा नहीं हुई।
पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की पावापुरी (नालंदा) के होटल अभिलाषा में हुई वार्षिक आम सभा में किसी भी कमेटी – सब कमेटी के गठन पर कोई चर्चा नहीं हुई . बीसीए के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने बताया की कमेटी – सब कमेटी के गठन पर चुनाव के बाद होने वाली एजीएम में निर्णय किया जाएगा ।।
श्री रविशंकर ने बताया की इस सम्बन्ध में एजीएम में चर्चा की जानी थी , मगर इस चर्चा को बीसीए के चुनाव के मद्देनजर चुनाव के बाद होनेवाले एजीएम में रेफर कर दिया गया. तबतक वर्तमान कमेटी कार्य करती रहेगी ।।